सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ बीआरसी भवन में प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के तरफ से वित्तीय उन्नयन का लाभ देने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। इसमें बेसिक ग्रेड सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मरगुबुल हसन ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के उपरांत जिनका सेवा 12 वर्ष से अधिक हो चुका है।
उनको बारह वर्ष के संतोषजनक सेवा के बाद उन्हें बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली के तहत वित्तीय उन्नयन लाभ देना अनिवार्य है जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ के तरफ से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया है कि प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के 12 वर्ष की सेवा के उपरांत वित्तीय उन्नयन देने के संबंध में लाभ प्राप्त पाने वाले शिक्षकों का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित करें, पर अभी तक बेसिक ग्रेड शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ नहीं मिला है।
जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षकों ने जल्द वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है। इस अवसर पर शिक्षक अख्तर खान, दिनेश यादव, हादी अनवर, मरगुबुल हसन, राघवेन्द्र तिवारी, अबू नसर, जहांगीर आलम, शहनवाज अख्तर, बृजभूषण बर्मा, नादिर आलम, अशोक कुमार गुप्ता, मंजूर आलम, आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
