सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत स्थित पुराना टेढागाछ गांव सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा तीन गाय को जब्त किया गया। नेपाल की ओर से मवेशी तस्कर लोग भारतीय सीमा में तस्करी के लिए मवेशी लेकर प्रवेश करते हुए पाए गए। सीमावर्ती क्षेत्र तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी के जवानों द्वारा मवेशी को दबोचा लिया गया वही मौके से तस्कर भागने में सफल रहे। यह मामला भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पिलर संख्या 153/1 एवं 154/1 के बीच नेपाल से भारत तस्करी की नियत एवं मोटी रकम कमाने के इरादे में थे जिसे एसएसबी जवानों द्वारा नाकाम किया गया साथ ही तीनों गाय की जब्ती सूची बना कर जमा करने के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी अनुसार रात्री काल में गस्ती पर तैनात एसएसबी जवानों में मुख्य रुप से एएसआई भूरी सिंह, हेड कोंसटेबल राहुल आदि ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे नेपाल से लाए जा रहे मवेशी को देखा तभी आरोपी, एसएसबी जवानों को अपनी ओर आता देख मौके पर मवेशी को छोड़कर फरार हो गया। एसएसबी जवान ने मवेशी को जब्त कर लिया। इंस्पेक्टर दोरजी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी के जवानों द्वारा सीमा पर किसी भी अवैध हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है।