टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को भयमुक्त वातावरण में सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित के देख रेख में नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण किया गया। ज्ञांत हो कि बिहार में कुल 4,877 पंचायत नियोजन इकाइयों के लिए 476 प्रखंडों काउंसलिंग 12 जुलाई को रखा गया था। जिसमें टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत में -3, धवेली पंचायत में-2, कालपीर पंचायत में -1, मटियारी में -1, झूनकी मुशहरा पंचायत में -1, शिक्षक का चयन किया गया है। इस मौके पर एपीओ मोहम्मद जावेद आलम, लेखापाल रेहान शम्सी, बीआरपी मरगबूल हसन, शिक्षक राशिद अनवर, अबू सालेह रब्बानी, शाकिबुल अमिन, श्याम नरायण पंडित, रघवेन्द्र तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह शिवनारायण दास सहित आदी संबंधित पंचायत के मुखिया,एवं सीआरसीसी उपस्थित थे।