Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा यात्री टेढ़ागाछ बस पड़ाव

Aug 2, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव स्वच्छता अभियान की पोल खोलकर रख दिया है। राहगीरों की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा प्रखंडवासियों के लिए बस पड़ाव की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रियों को बैठकर बस का इंतजार करने में कोई परेशानी नहीं हो, लेकिन बस पड़ाव की स्थिति यह है वह चारों ओर से कचरा से घिरा हुआ है। बस पड़ाव के आगे और पीछे कचरे का अंबार लगा हुआ है। उस कचरे से दुर्गंध निकलते रहती है जहां लोग एक मिनट भी खड़ा नहीं हो सकते हैं।
बस पड़ाव की आसपास व्यवस्था इतनी दयनीय है कि यात्री यहां बैठना तो दूर इसके आसपास रुकना पसंद नहीं करते हैं। यात्रियों एवं दुकानदारों का रहना भी मुश्किल है। बस पड़ाव की यह स्थिति जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही का नजारा है। यात्री रवि कुमार महतो ने बताया कि यहां से अररिया जाने के लिए बस और आटो की सुविधा है, लेकिन अगर कुछ देर इंतजार करना पड़े तो कचरे के बीच खड़ा रहकर अन्यथा बस पड़ाव से दूर रुकना पड़ता है। लाखों रुपये की लागत से बनाया गया बस पड़ाव साफ-सफाई और सुविधा के अभाव में यात्रियों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को उक्त समस्या से अवगत भी कराई जा चुकी हैं पर इसकी सुधि लेने वाले कोई नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!