देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोधाबाड़ी व धाप्पर टोला के बीच बने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विगत कई दिनों से रेतुआ नदी के कटाव की चपेट आ गयी थी। जिसको लेकर टेढ़ागाछ बीडीओ, सीओ लगातार जल निसरण विभाग एवं जिला प्रशासन से कटाव विरोधी कार्य कराने के लिए प्रयास में जुटे हुए थे। जिसके फलस्वरूप जल निसरण विभाग द्वारा कटाव स्थल पर कार्य शुरू भी किया गया, लेकिन जल निसरण विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य में लगे मजदूर सड़क को रेतुआ नदी के कटाव से नहीं बचा पाये। गौरतलब है कि इस नदी में जब पानी अधिक रहता है तो जल का प्रभाव तेजी से होने लगता है, जिसके कारण नदी का कटाव तेज हो जाता है। फिर बालू का बोरा हो या बाँस का खूंटा कटाव को रोक नहीं सकता। आननफानन में चलाए जा रहे कटाव रोधी कार्य फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उक्त बातें सोमवार को प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण ने कही। उन्होंने कटाव का मुआयना करने के दौरान धाप्पर टोला में यह बात कही। धाप्पर टोला के नजदीक सड़क कटने से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन बाधित है। प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने कटाव स्थल से ही जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर अभिलंब कटावनिरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है। प्रमुख श्रीमति प्रवीण ने बताया कि कटावरोधी कार्य बहुत धीमा गति से होने के कारण यह सड़क कटाव का शिकार हो गया, जिससे दर्जनों गांव सहित आधा दर्जन पंचायतों के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाघित हो गया है। इसके अलावा प्रमुख ने अपनी टीम के साथ प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में कटाव स्थल का मुआयना कर कटाव रोधी कार्य कराने की बात कही है। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, जदयु प्रखण्ड अध्यक्ष साहीद आलम, समिति प्रतिनिधि मंजर आलम व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।