शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार के सीमांचल जिला किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सीमा पर स्थित ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। प्रतिदिन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर कई रेल गाड़ियों का परिचालन होता है। भारत की राजधानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन भी इस रूट होकर गुजरती है। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन नेपाल एवं पश्चिम बंगाल बॉर्डर के इलाका में अवस्थित है, सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह एरिया काफी संवेदनशील माना जाता है। प्रतिदिन लगभग हजारों यात्री ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी में सफर करते हैं। इसी विषय पर जब ठाकुरगंज रेल यात्री संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य अमित सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मंडल रेल प्रबंधक कटिहार रेल मंडल पूसी को निम्न मांगो को पूर्ण करने के संबंध में पत्र भेजा है, जिसमें मांग की गई है कि –
(1) रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
(2) प्लेटफॉर्म की यात्री शेड को बढ़ाया जाए
(3) बस स्टैंड से ब्लॉक जानेवाली रेल गेट में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाय।
(4) रेलवे स्टेशन पर हॉट और कूल पेयजल की मशीन लगाया जाय।
(5) ठाकुरगंज रेल स्टेशन पर महिला और पुरुष प्रतीक्षालय बनाया जाय।
(6) रेल स्टेशन पर हनुमान मंदिर के समीप अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज बनाया जाय।
(7) रेलवे बुकिंग काउंटर की समय सीमा रात्रि आठ बजे तक किया जाय जो वर्तमान में दोपहर दो बजे तक है।
(8) रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुदेव रविन्द्र नाथ ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किया जाय।
उन्होंने बताया कि प्रतिलिपि महाप्रबंधक पूसी रेल। मालेगांव एवं रेल मंत्री भारत सरकार को भेजिए जाएगी। वही कटिहार डीआरएम से जब दूरभाष पर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला हैं। निर्देश प्राप्त होगी तो जरूर सीसीटीवी कैमरे लगेगी।