शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आज गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदयस्ता अभियान ठाकुरगंज के एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में नगर मंत्री राहुल पासवान एवं नगर सह मंत्री सह नगर सदस्यता प्रमुख रोहित राय के द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसमें नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो ज्ञानशील एकता के पथ पर चलकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये संगठन समाज हित, राष्ट्रहित व मानवहित के लिए सदैव कार्य करता रहता है। वही नगर सदस्यता प्रमुख रोहित राय ने कहा कि विद्यार्थी की न कोई जाति और न ही कोई धर्म होता है। विद्यार्थी की हित के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव तत्पर रहता है, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सदैव छात्र हित और राष्ट्रहित में तत्पर रहती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश मे एक ऐसा समूह खड़ा करने का प्रयास किया है जिससे समाजिक दायित्व के साथ साथ अपने राष्ट्र तथा संस्कृति महत्व का ज्ञान देता है। वही विद्यार्थी परिषद ने भारत के हरेक महाविद्यालय के अंतर्गत अपने रचनात्मक काम से लेकर आन्दोलात्मक काम के सहारे छात्र के बीच मे उनके समस्या का समाधान कर एक अलग पहचान बनाई है। वही देश मे जब-जब भी समस्या आयी है, चाहे वह देशद्रोह की गतिविधि हो अथवा प्राकृतिक आपदा हो हर प्रकार के समस्या का समाधान देने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया है।
वही नगर सह मंत्री आकाश राय ने बताया कि यह संगठन छात्र हित में हमेशा काम करती हैं l और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहती हैं l यह सदस्यता अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है, और प्रत्येक वर्ष प्रत्येक महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जाता है।
इस मौके पर नगर सदस्यता प्रमुख रोहित राय द्वारा शिक्षक मीर अकिकुर रहमान, कमरुक जमा, मो इब्राहिम को एवं छात्रों को सदस्य बनाया गया इस मौके पर कार्यकर्त्ता- नगर सह मंत्री आकाश रॉय, कॉलेज सह मंत्री रोहित रॉय, कार्यलय मंत्री रमन चौधरी एवं दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l