सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के अपात्र राशन कार्ड धारक अपने कार्ड का समर्पण कर दें अन्यथा सत्यापन के दौरान अपात्र पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल ने कहा कि सुख सुविधाओं से संपन्न वैसे अपात्र लाभुक जो अब तक खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं वे स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द सरेंडर कर दें नहीं तो जांच के उपरांत राशन कार्ड को रद्द कर उनके खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए मानक निर्धारित की गई है और अपात्र राशन कार्ड को निरस्त करने के लिए विभाग लगातार सत्यापन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें समस्त आयकर दाता, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, वातानुकूलित यंत्र या जनरेटर, ग्रामीण क्षेत्र में पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि, शहरी क्षेत्र में सौ वर्ग मीटर से अधिक का आवासीय प्लाट, 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक का व्यावसायिक स्थान, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की आय दो लाख प्रतिवर्ष से अधिक व शहरी क्षेत्र में तीन लाख है तो वे अपात्र की श्रेणी में आएंगे। वहीं ऐसे परिवार भी अपात्र की श्रैणी में शामिल हैं वे स्वत: प्रखंड आपूर्ति कार्यालय ठाकुरगंज या जिला आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपने राशनकार्ड का समर्पण कर दें। ऐसा नहीं करने पर सत्यापन के दौरान अपात्र पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में कुल 58125 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 9731 राशन कार्डधारक अंत्योदय और 48394 पीएचएच राशन कार्ड धारक हैं, लेकिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड भी बने होने के चलते कई पात्र गरीब सरकार की इस योजना से वंचित हैं। इसको देखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग ने अपात्र राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है।