Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया-गलगलिया न्यु बीजी रेल परियोजना में अतिक्रमित भूमि को बल पुर्वक किया गया खाली

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

शनिवार को ठाकुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं चार के भीमबालिश निचानबस्ती में अररिया गलगलिया न्यु बीजी रेल परियोजना अंतर्गत पड़ने वाले अतिक्रमित भूमि को बलपूर्वक खाली कराया गया। उक्त जमीन पर 11 आदिवासी परिवारों द्वारा विगत कई वर्षो से कब्जा कर घर बनाकर रह रहे थे जिसे एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी व एसडीपीओ जावेद अनवर ने अपनी मौजूदगी में बलपूर्वक जमीन को खाली कराया गया। जेसीबी व पोकलेन लगाकर घर को तोड़ा गया। जिससे रेल लाइन निर्माण को गति मिली। सर्वप्रथम दोपहर करीब 1 बजे एसडीएम व एसडीपीओ ने सीओ ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पुलिस पदाधिकारियों व जिला से अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित भीमबालिस निचानबस्ती पहुंचे। जब तक जमीन खाली नहीं हुई तब तक प्रशासनिक अधिकारी कैम्प किए हुए थे। इस दौरान अतिक्रमित क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। लगभग चार घंटे तक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार अररिया गलगलिया रेल लाइन का निर्माण शहर के वार्ड नंबर 4 भीमबालिस निचानबस्ती स्थित 11 आदिवासी समुदाय के घरों के बीचो-बीच निर्माण होना है। जिस जमीन पर आदिवासी रह रहे हैं वो बिहार सरकार की जमीन है।

आदिवासियों को दस दिन पूर्व 05 जनवरी को एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी द्वारा एक सप्ताह में बिहार सरकार की अतिक्रमित भूमि खाली कराने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था। उनके द्वारा जमीन खाली नहीं किए जाने को लेकर शनिवार को अधिकारीगण पहुंचे। आदिवासी जिद पर अड़े थे कि अचानक इस ठंढ में वे घर तोड़कर कहां जाएंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल पहुंचे । उनके द्वारा आदिवासियों को समझाए जाने के बाद आदिवासी माने। फिलहाल चार घरों को तोड़ा गया।

एसडीएम एवं सीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 आदिवासी परिवार जो यहां रह रहे हैं,उन्हें बेघर रहने नहीं दिया जाएगा। सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार इन 11 आदिवासी परिवारों को अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत बेसरबाटी मौजा के चुरलीहाट स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में 5-5 डिसमिल जमीन बन्दोबस्त कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर वासगीत पर्चा का देकर रहने के लिए जमीन मुहैया कराया जाएगा। शनिवार को जो चार आदिवासी परिवार बेघर हुआ है। उन्हें प्रशासन की तरफ से प्लास्टिक की व्यवस्था दी गयी है। ताकि तत्काल वे तम्बू गाड़कर रह सके। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के तौर पर निर्माण एजेंसी व पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के तरफ से दस-दस हजार रुपए 04 आदिवासी परिवारों को दिया गया है। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह के अलावे पुलिस के दर्जनों जवान व रेलवे के अधिकारी शामिल थे।


सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!