बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज (किशनगंज)। अररिया-गलगलिया न्यू बीजी रेल लाइन परियोजना एवं बॉर्डर रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को बालेश्वर फार्म स्थित रेलवे की प्लांट में एक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में अधिग्रहित भूमि के भू स्वामियों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एल पी सी ) संबंधी कार्य कराए गए। भू-अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता अफाक आलम के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कई लम्बित मामलों का निपटारा किया गया। शिविर में अररिया गलगलिया रेल लाइन एवं बॉर्डर रोड के कुल 28 एल पी सी का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि शिविर आयोजन को लेकर अंचल प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही भू-स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया था। शिविर का मुख्य उद्देश्य लम्बित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर इस दोनों निर्माण कार्य को गति प्रदान करना है। वहीं इस शिविर में मुख्य रूप से भूमि सुधार उपसमाहर्ता आफाक आलम, भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी सुरेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, धनन्जय कुमार सिंह, रेलवे के एक्सक्यूटिव इंजीनियर दिलीप कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुमन कुमार के अलावे अंचल अमीन व रेलवे अमीन भी उपस्थित रहे।


