सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक विभाग किशनगंज जिले में चयनित 594 लाभुकों के बीच 13 करोड़ तीन लाख रुपए का लोन वितरण करने जा रही है। लाभुकों की सूची एवं लोन लेने के लिए संबंधित कागजातों की जानकारी भी कार्यालय में उपलब्ध है। ऋणधारकों को गवाह व गारंटर के साथ आकर जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में इकरारनामा करना अनिवार्य है। इकरारनामा नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बृहत क्षेत्र योजना में 273 लाभुकों के बीच 9.23 करोड़ एवं लघु क्षेत्र परियोजना में 321 लाभुकों के बीच 3.96 करोड़ राशि का वितरण किया जाएगा।
बहादुरगंज में 46 लाभुकों के बीच 1.54 करोड़, किशनगंज प्रखंड में 33 लाभुकों के बीच 1.19 करोड़, कोचाधामन में 51 लाभुकों के बीच 1.75 करोड़, ठाकुरगंज में 45 लाभुकों के बीच 1.58 करोड़, पोठिया में 46 लाभुकों के बीच 1.54 करोड़, दिघलबैंक में 34 लाभुकों के बीच 1.10 करोड़, टेढ़ागाछ में 18 लाभुकों के बीच 60 लाख वितरित किये जाने का लक्ष्य है। इस योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे राशि की पुस्टि, समय सीमा आदि के बारे में हमने अल्पसंख्यक विभाग किशनगंज से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी।