बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति मुस्लिमों का रूझान कम देखते हुए गुरुवार को प्रखंड के पटेशरी पंचायत भवन में कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता को ले बीडीओ श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन न कराने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें। वैक्सीन लगवाए जाने से शरीर में कोई दुष्प्रभाव नहीं होता बल्कि संक्रमण से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। उन्होंने सभी से मस्जिदों के माध्यम से ऐलान कर मुस्लिम समाज को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिता की बात है कि स्वास्थ्य विभाग के पास 45+ उम्र से अधिक आयु वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। बावजूद टीका एक्सप्रेस समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित वैक्सीनेशन कैंपों में लोग नहीं पहुंच रहे हैं। लोगों की उदासीनता के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तथा इस रोग के कारण आने वाले दिनों में मौत के आंकड़े बढ़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। बीडीओ ने कहा कि आम लोगों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जो गलत धारणाएं बनी है, उसके कारण यह अभियान बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हर लोगों को आगे बढ़कर वैक्सीनेशन कराने की आवश्यकता है। बीडीओ ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से कहा कि वे अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें तथा वैसे लोगों की सूची तैयार करें जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है। उन्होंने बैठक के द्वारा ही आम लोगों से अपील की है कि वे हर स्थिति में वैक्सीनेशन कराएं। जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, वैसे लोगों में संक्रमण की संभावना समाप्त हो चुकी है। ऐसे लोगों में अगर कोविड-19 के लक्षण उत्पन्न हो भी रहे हैं, तब भी वे दो-चार दिनों में स्वस्थ हो जाते हैं। वहीं इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मीर नौशाद आलम, यूनिसेफ के बीसीएम मो एजाज आदि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
