विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
अल्बर्ट टिर्की की याद में कल से शुरू होगा ठाकुरगंज चैलेंजर्स ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट। इस प्रतियोगिता में नेपाल और बंगाल की टीम सहित कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। फ़ाइनल गाँधी जयंती के दिन 2 ऑक्टूबर को खेला जायेगा।
Live update from Club field ground Thakurganj.