Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

असम के तेजपुर से निकली एसएसबी की साइकिल रैली पहुंची 19 वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज। रैली में सम्मिलित एसएसबी जवानों का पीयू के कुलपति ने किया स्वागत

Sep 4, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

देश के स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी की ओर से पिछले महीने 25 अगस्त को असम राज्य अंतर्गत एसएसबी के सीमांत मुख्यालय तेजपुर से निकाली गई साइकिल रैली गुवाहाटी, एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर, रानीडांगा होते हुए 19 वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज पहुंची। एसएसबी बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज में साइकिल रैली पहुंचने के मौके पर रैली में शामिल एसएसबी जवानों का स्वागत मुख्य अतिथि पूर्णियां यूनिवर्सिटी, पूर्णियां के कुलपति डॉ. राजनाथ यादव, एपीजे अब्दुल कलाम कृषि विश्वविद्यालय अर्राबारी के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, प्रभारी कमांडेंट जयप्रकाश, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, उपसेनानायक नवीन कुमार राय आदि समेत अन्य अधिकारियों ने की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कमांडेंट जयप्रकाश ने मुख्य अतिथि कुलपति डॉ राजनाथ यादव को शॉल ओढ़ाकर तथा बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ राजनाथ यादव ने साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे 19 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट डॉ भरत चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान पुरी रैली टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में हम आजादी के उन अमर शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए तथा आजादी के बाद देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आज हम चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि सरहद पर हमारी जांबाज सेना 24 घण्टे सजग रहते हैं। इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।


प्रभारी कमांडेंट जयप्रकाश ने कहा कि साइकिल चलाने से मन व मस्तिष्क दोनों फिट रहता है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का सबसे बड़ा लाभ है कि आप मानसिक रूप से खुश रहते हैं। यह साइकिल रैली 2384 किलोमीटर की दूरी तय करने के उपरांत 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट (नई दिल्ली) पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन करेंगे।
वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका को बखूबी अंजाम दे रहे उपसेनानायक नवीन कुमार राय ने कहा कि आजादी का अमृति महोत्सव के तहत निकाली गई साइकिल रैली में सम्मिलित सभी एसएसबी जवान कोरोना के दोनों डोज लिए हुए हैं और करीब 2400 किमी की दूरी साइकिल से तय कर नई दिल्ली पहुंचेंगे, इससे यह संदेश देना है कि कोविड 19 से बचाव के लिए लिए गए  वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नाम होता है।इसलिए अफवाह में न पड़े और समय पर कोरोना का वैक्सीन जरूर ले। वहीं इस रैली के माध्यम से हम देशवासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि फिट रहेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की नृत्य शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी व इनके स्कूल के एनसीसी के बच्चे व एसएसबी के महिला व पुरुष जवान सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!