Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन व नशाबंदी पर पुलिस अधिकारियों के साथ बीडीओ ने की बैठक

Jun 29, 2021

बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से क्रियान्वयन व नशाबंदी को मजबूती से लागू करने के मद्देनजर ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत सभी थानों के थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने में काफी जोर दिया गया। बीडीओ श्रीराम पासवान एवं सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नेपाल व पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित संबंधित थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि चूंकि ठाकुरगंज  प्रखंड की पश्चिम दिशा में नेपाल देश व पूर्वोत्तर सीमा में पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटा हुआ है। बाहरी गड़बड़ी को रोकना स्थानीय प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। नेपाल से भारत की खुली सीमा होने की वजह से चुनाव के समय अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर आसानी से नेपाल या पश्चिम बंगाल भाग सकते हैं। इसलिए आगामी पंचायत चुनाव में प्रखंड प्रशासन, स्थानीय पुलिस और भारतीय एसएसबी जवानों के संयुक्त प्रयास से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सके, इस विंदु पर वर्क करने की आवश्यकता है। इसके लिए सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व नेपाल प्रहरी से समन्वय स्थापित कर ही रोका जा सकता है। वहीं बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने सीमावर्ती इलाकों के सभी थानाध्यक्षों को सीमा पर कड़ी चौकसी बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत नेपाल देश व पश्चिम बंगाल की सीमाओं से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन जांच करते रहें। सीमा क्षेत्र के पार नेपाल में होने वाली देश विरोधी हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।उन्होंने सीमावर्ती थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की स्थिति और असामाजिक तत्वों की तैयार सूची के साथ उन पर निगेहवानी करने की बात कही।राज्य में पूर्ण शराबबंदी है इसलिए प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं इस बैठक में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, क़ुर्लीकोर्ट, जियापोखर व पाठामारी थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

फोटो:- बीडीओ कार्यालय कक्ष में बैठक में मौजूद बीडीओ, सर्किल इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!