बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
प्रखंड के सभी पेंशनधारी आगामी 31 जनवरी तक अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा लें। बिना जीवन प्रमाणीकरण के उनका पेंशन रूक सकता है। कोविड-19 को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जीवन प्रमाणीकरण कार्य की तिथि बढ़ाकर जनवरी माह के अंतिम तारीख तक कर दी है। इस बीच पेंशनधारी प्रखंड कार्यालय अथवा अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने इस संबंध में सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण करने की अपील की है।
उन्हें कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण की तिथि बढ़ कर 31 जनवरी तक कर दी गई हैं। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के शत-प्रतिशत पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों की भीड़ से बचाव एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जीवन प्रमाणीकरण की पूर्व निर्धारित तिथि 15 जनवरी विस्तावित कर 31 जनवरी किया गया है। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी स्वेच्छापूर्वक अपनी सुविधानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रखंड कार्यालय या कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। यह भी निर्देश दिया है कि जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए आने वाले लाभुकों से अनुरोध किया जाय कि वे प्रखंड कार्यालय आने के बजाय अपने घर के जनदीकी कामन सर्विस सेंटर पर प्रमाणीकरण करा लें ताकि इससे वह प्रखंड कार्यालय की भीड़-भाड़ से बच सके।