सारस न्यूज़, संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज)।
सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सुरक्षा का मानवीय चेहरा कार्यक्रम का समापन किया गया। गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के माध्यम से एसएसबी द्वारा स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की हिफाजत, देश की सुरक्षा थीम पर आधारित दो दिवसीय कार्यक्रम में 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज द्वारा स्कूल कैंपस का भ्रमण, विभिन्न हथियारों का प्रदर्शन, डॉग शो, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद , खेलकूद प्रतियोगिता आदि सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्लिकोट तथा ताराचंद धानुका एकेडमी के प्रांगण में एसएसबी जवानों ने हथियारों का प्रदर्शन कर अपने देश की ताकत दिखाई। साथ ही डॉग शो के माध्यम से छानबीन करने का शानदार तरीका भी दिखाया गया।कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के उक्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था। सीमा क्षेत्र के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर उप कमान्डेंट डॉ. भरत कुमार चौधरी ने बताया कि हमारे देश की सेना दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। हमारे पर दुश्मनों से लड़ने के लिए हर तरह के आधुनिक हथियार व संसाधन है। सीमा क्षेत्र में किसी के बारे में भी छानबीन व जांच पड़ताल करने में हमारे डॉग पूरी तरह से सक्षम हैं। देश के जवानों का हौसला पूरी तरह से बुलंद है। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को फौज के काम करने के बारे, एसएसबी के पास मौजूद हथियार तथा भारतीय फौज में आने के फायदे के बारे बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका, प्रिंसिपल कपिलेश्वर ठाकुर, स्कूल मैनेजर दीनानाथ पांडे, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा सहित बल के अधिकारी, जवान व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
