बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शनिवार की संध्या स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एसएसबी 19 वीं बटालियन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय के समीप स्थित संत निरंकारी मिशन के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर तेजपुर(असम)- नई दिल्ली तक साईकिल रैली में शामिल एसएसबी जवान भी मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ताराचंद धानुका एकेडमी, राजकीय पॉलीटेक्निक, किशनगंज, पीकू पब्लिक स्कूल व एसएसबी के संदीक्षा परिवार के नन्हें मुंहे बच्चें अनन्या व ऋषिता हलदर ने अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति व लोक गीतों पर प्रतिभागी कलाकारों ने अपने प्रतिभा का बखूबी चित्रण किया। इस दौरान कार्यवाहक कमान्डेंट जयप्रकाश, उपसेनानायक नवीन कुमार राय, कमान्डेंट की धर्मपत्नी बरखा गुप्ता ने सबों को संबोधित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अपनी बातों को रखे।वहीं मंच संचालन की भूमिका मो जहाँगीर आलम ने बखूबी निभाया। इस मौके पर साइकिल रैली के कमांडर सह सहायक कमान्डेंट डॉ भरत चौधरी, सहायक कमान्डेंट रोहित शर्मा, ताराचंद धानुका एकेडमी के प्रबंधक दीनानाथ पांडे, पीकू पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरेन खलिंग व राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्राएं मौजूद थे।

