शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आदर्श थाना ठाकुरगंज परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावे इलाके के जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश का सभी पालन करें। कोविड-19 के कारण कोई भी तजिया जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगा। आप सभी लोगों के सहयोग से पर्व को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराना है जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे उस पर सख्त कार्यवाई होगी। शांति समिति के बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, आरपीएफ इंचार्ज नवीन कुमार, जीआरपी थाना से पप्पू पासवान, नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुस्ताक आलम, बीजेपी नेता बिजली सिंह, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि सौकत अली, सखुआडाली मुखिया मोहन सिंह, कृष्णा सिन्हा, रमेश जैन, इत्यादि लोग उपस्थित थे।