बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुधवार को आनंद मार्ग यूनिवर्सेल रिलीफ टीम, इकाई ठाकुरगंज के द्वारा नगर के 140 असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। नगर के भीमवालिश के समीप स्थित आनन्द मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में चिन्हित जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने के दरम्यान आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने कहा कि संस्था निरंतर अंतराल पर असहाय लोगों के बीच जरूरत के सामानों का वितरण किया जाता रहा है।
इस कड़ाके की ठंड में भी बिना कई गरीब गर्म कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। संस्था का यह प्रयास रहता है कि जरूरतमंद के लिए जो बन पड़े वो करें। अभी ठंड का मौसम है तो हमारी टीम को लगा कि जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया जाय ताकि वे इस कड़ाके की ठंड में ठीक से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर संगठन के द्वारा जहां तक होगा यथासंभव मदद करेंगे। उन्होंने संपन्न लोगों व संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस कड़ाके ठंड में और लोग आगे आकर जरूरतमंदों व असहाय लोगों को मदद करना चाहिए। इसी क्रम में बुधवार को नगर के चिन्हित 140 लोगों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के अलावे ग्राम पंचायत के आमबाड़ी, बैलबाड़ी, हसनपुर के जरूरतमन्द लोगों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया हैं।
इस दौरान मौके पर पहुंचे गरीब निःसहाय लोगो के चेहरे पर कम्बल मिलते ही खुशी की लहर देखी गयी। इस दौरान आनंद मार्गियों में से कृष्ण प्रसाद सिंह, रणजीत सरकार, नीरज यादव, कृष्णा सरकार, सुबह साहा, गोपाल मण्डल, सोमा राहा, सेन्टु विश्वास, बलाय सिंह, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, अमर प्रसाद सिंह, भानुप्रताप सिंह, राजेश्वर गणेश आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।
