शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज (किशनगंज) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला किशनगंज के जिला संघ चालक ननी गोपाल घोष जी के निधन पर संघ परिवार ठाकुरगंज द्वारा ठाकुरगंज नगर स्थित शिशु विद्या निकेतन में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमे स्वंसेवक ने ननी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। मौके पर उपस्थित संघ के विंभाग सह संघचालक नागराज नखत ने कहा की ननी जी के निधन से संघ परिवार व समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।स्वर्गीय ननी जी ने संघ में बहुमूल्य योगदान दिए हैं, जिसे हमलोग नही भूल सकते हैं। ननी जी का निधन 16 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद ठाकुरगंज नगर स्थित वार्ड 5 आश्रम पारा आवास में हो गया। चुरली उच्च विद्यालय ठाकुरगंज की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही है। शिशु विद्या निकेतन के सचिव शेखर चंद्र अग्रवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय ननी जी शिक्षा व खेल में भी अच्छे कार्य किए हैं। शिशु विद्या निकेतन में प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं।श्रद्धांजलि सभा में संघ के विभाग सह संघचालक नागराज नखत शिशु विद्या निकेतन के सचिव शेखर चंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, नगर कार्यवाहक गोपाल सिंह, बौद्धिक प्रमुख महेश सिंह, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख उमेश ठाकुर, धर्मजागरण प्रमुख हरदेव सिंह, बिजली सिंह, मुकेश हेमब्रेम, धनंजय सिंह, अनिल साह, विजय साह, धर्मेंद्र दास, अखिल साह, देबू कुंडू, गोपेश यादव, हंसराज नखत, सुभाष यादव, अमित सिन्हा, गुड्डू सिंह, अतुल सिंह, नीरज झा, कुलभूषण सिंह, नरेश जैन, सहित ठाकुरगंज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
