बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
बुधवार को नगर के वार्ड नं 01 में स्थित जिलेबिया मोड़ एसएसबी 19वीं बटालियन मुख्यालय के समीप इम्मयूनल हॉस्पिटल एशोसिएशन एवं फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी, सोनापुर के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सूखा राशन सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के कोरोना महामारी के कारण प्रभावित कुल 197 जरूरतमंद व दिव्यांग परिवारों के बीच सूखा राशन राहत सामग्रियों का वितरण स्टॉल लगाकर किया गया। लगाई गई स्टॉल में सीओ ओम प्रकाश भगत के हाथों राहत राशन सामग्रियों का किट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी, सोनापुर के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों सहित ग्राम पंचायत के कई गांवों के असहाय दिव्यांगों के बीच सूखा राशन राहत किट बांटे गए। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए चिन्हित जरूरतमन्द एवं दिव्यांग परिवारों के साथ साथ चाइल्डलाइन के द्वारा छुड़ाए गए 15 परिवारों को पहले उनके घरों में कूपन दी गई।

कूपन के साथ राशन लेने के लिए कैम्प पर पहुंचे जरुरतमंद तथा दिव्यांगों व उनके साथ आने वाले परिवार के लोगों के हाथों पर सेनेटाइजर दिया गया। उसके बाद कैम्प में आए सबों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद निर्धारित शरीर के तापमान से अधिक तापमान पाए जाने वाले दिव्यांगों का नाम भी रजिस्टर्ड की गई हैं, जिन्हें प्रतिदिन जांच कर अद्यतन स्थिति की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाती रहेगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल 25 किग्रा, आटा 05 किग्रा, दाल एक किग्रा, चना एक किग्रा, तेल 01 किग्रा, सोयाबीन एक पैकेट, स्ट्रॉ फ्री 02, साबुन 03, सर्फ एक किग्रा, नमक एक किग्रा, मसाला व मास्क 05 पीस का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी संस्था के द्वारा प्रखंड के कई पंचायतों के कोरोना से प्रभावित विभिन्न वर्गों के 2500 से अधिक असहाय व जरूरतमंद परिवारों के बीच कूपन के द्वारा सीधे राशन दुकानों से राहत सामग्रियों उपलब्ध कराई गई है। वही किट वितरण कार्यक्रम और सोशल डिस्टेंसिंग कार्य में ठाकुरगंज पुलिस के अधिकारी व पुलिस बलों ने भी राहत वितरण में मदद की। वहीं इस मौके पर संस्था के प्रकाश दास, सिलास मुर्मू, जयप्रकाश चौधरी, ज्योति बानिक, सरवत जहां, महिनुर बेगम, प्रीति कुमारी, सेम्युएल हासदा, नारायण टुडू, रिफेल सोरेन, साजिद आलम, विकास कुमार, तनवीर नौशाद आदि कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री वितरण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

