सारस न्यूज, किशनगंज।
ईद के अवसर पर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश एवं एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू के संयुक्त निर्देश पर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है। ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर प्रखंड प्रशासन स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि ईद दो या तीन मई को चांद दिखने के बाद मनाई जाएगी। साम्प्रदायिक सौहार्द पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए असामाजिक तत्व एवं अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रशासनिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर नमाज समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे। अफवाह फैलानेवालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं वाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर ठाकुरगंज थाना सुरक्षित में वे स्वयं एवं थानाध्यक्ष मोहन कुमार तैनात रहेंगे। ठाकुरगंज बाज़ार गश्ती में सीओ ओमप्रकाश भगत, जामा मस्जिद ठाकुरगंज बाजार में बीपीआरओ राजेश कुमार, पेट्रोल पंप चौक ठाकुरगंज में अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा घसीकूड़ा हाट, बसीरनगर, खारुदह, पौआखाली, गलगलिया, जियापोखर, चुरलीहाट, ननकार, पाठामारी, कालू चौक भवानीगंज अमलझाड़ी, तेलीभिट्ठा, कुर्लीकोर्ट, जिलेबियामोड़, पिपरीथान, सुखानी, साबोडांगी चौक, सालगुड़ी चौक आदि स्थानों पर पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड के संवेदनशील स्थानों पर अत्याधिक सतर्कता बरती जा रही है। शरारती बयान देने वालों और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने प्रखंडवासियों से शांतिपूर्ण व भाईचारे के बीच त्योहार मनाने की अपील की