सारस न्यूज, वेब डेस्क।
कल दिनांक 15 जनवरी 2022 शनिवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के पांच वार्डों में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के ई-श्रम कार्ड पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया हैं। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगर पंचायत ठाकुरगंज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 2 अंतर्गत फाराबाड़ी, वार्ड नंबर 4 के भीमवालीस चौक, वार्ड नंबर 6 के नितालबस्ती, वार्ड नंबर 7 के सरकारी मदरसा तथा वार्ड नंबर 11 के गोथरा मोहल्ला में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड पंजीयन हेतु विशेष अभियान शिविर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस किसी श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड पंजीयन कार्ड किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया है, वे प्रातः 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक उपरोक्त स्थानों पर आयोजित शिविर में आधार कार्ड, अपना मोबाइल, बैंक खाता एवं नॉमिनी की डीटेल्स के साथ पहुंच कर निःशुल्क पंजीयन कार्य करा सकते हैं।
निवेदक:- प्रमोद कुमार चौधरी, अध्यक्ष, नगर पंचायत ठाकुरगंज।