बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उर्वरक खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए विभागीय अधिकारी व कर्मी दुकानों पर जाकर निरंतर छापेमारी कर रहे है। प्रखंड के सभी किसान उचित मूल्यों पर ही लाइसेंसी दुकान से उर्वरक खाद की खरीददारी करें। दुकानदारों की कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें ठाकुरगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड के किसान गेहूं, मकई समेत अन्य रबी फसल की बुआई कर रहे हैं जिसमें किसानों को अपने खेतों में आवश्यकता अनुसार उर्वरक खाद देनी पड़ती हैं। बाजार में खाद व उर्वरकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ खाद व उर्वरक विक्रेता ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में निर्धारित दर से अधिक दर पर किसानों को खाद व उर्वरक बेच सकते हैं। पर किसान दुकानदारों की मनमानी कीमत पर उर्वरक खाद न खरीदें।
उचित मूल्य पर ही किसान यूरिया 266 रु तथा डीएपी 1200 प्रति बैग की दर से ही खरीदें।उन्होंने कहा कि उचित मूल्य से एक भी रुपैया अधिक भुगतान नहीं करना है। यदि कोई किसान उचित मूल्य से अधिक की मांग करते हैं तो मेरे मोबाईल नम्बर 7903323524 पर तुरंत शिकायत करें। शिकायत मिलने पर ऐसे दुकानदारों पर विभाग सख्ती से पेश आएगी ताकि किसानों को खाद व उर्वरक की परेशानी न हो। उन्होंने प्रखंड के किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस नंबर पर ऐसे दुकानदार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं जो खाद व उर्वरक के बैग पर अंकित मूल्य से अधिक वसूल रहे है या ऊंची दर चोरी-छुपे खाद व उर्वरक की कालाबाजारी कर रहा है। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस नंबर पर किसानों की हर प्रकार की शिकायत का समाधान और उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
