सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित चाइल्ड लाइन कार्यालय कक्ष में चाइल्डलाइन ठाकुरगंज की गत एक वित्तीय वर्ष की उपलब्धि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने की। बैठक के दौरान जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने बताया कि गत एक वर्ष में चाइल्डलाइन इकाई ठाकुरगंज के द्वारा गुमशुदा 6 बालक- बालिकाओं को उनके अभिभावक को सुपुर्द किया गया है। 21 मामलों में लापता बच्चें के स्वजनों को आवश्यक मदद पहुंचाई गई हैं। 5 गुमशुदा व लापता बच्चें का तत्काल एड्रेस नहीं मिलने पर उसे बाल सरंक्षण केंद्र को सुपुर्द किया गया। 06 बालिकाओं को बाल विवाह से मुक्ति दिलाई गई। इस दौरान चाइल्डलाइन इकाई ठाकुरगंज द्वारा जरूरतमंद 30 बालक- बालिकाओं के परिवारों को सुखा राशन राहत सामग्री तथा सरकार द्वारा संचालित परवरिश सहित अन्य योजनाओं से 20 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
वहीं बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर बच्चों में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा तस्करी को रोकने के लिये “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” विषय पर संयुक्त कार्य योजना शुरू करने के संबंध में जिला स्तर पर समीक्षा-सह-परामर्श किया गया। इस संबंध में जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने बताया कि यह संयुक्त कार्य योजना एक नीतिगत दस्तावेज है, जिसे पहले से विद्यमान विभिन्न कानूनों, नियमों, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी बीईओ को प्रखंड के अधीन सरकारी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाने के लिए पत्र निर्गत करवाया गया है। ताकि छात्रों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने एवं बच्चों को नशे के दलदल से बाहर निकालने के यह प्रहरी क्लब कारगर सिद्ध हो। इस क्लब में अभिभावक भी होंगे, जो एक साथ मिलकर नशे के खिलाफ युद्ध लडे़ंगे। स्कूलों में बनने वाले प्रहरी क्लब की जिम्मेदारी होगी है कि वह नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नियमित बच्चों को जागरूक करें। स्कूलों के आसपास सीसीटीवी लगवाएं ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जा सके। इस बैठक में चाइल्डलाइन के प्रखंड समन्वयक परिमल सिंह, सदस्य मो जहांगीर आलम, सामोली देवी, महेश कुमार आदि मौजूद थे।
