बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सशस्त्र सीमा बल 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज के द्वारा आयोजित शहीद मणिकंदन पी स्मृति नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत छः दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन भारत-नेपाल बॉर्डर पर दल्लेगांव पंचायत में अवस्थित बीओपी पाठामारी में किया गया। सर्वप्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज 19 वीं वाहिनी के निरीक्षक मो शहरियार के द्वारा किया गया। पहला राउंड के पहला मैच उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा और बॉयज हाई स्कूल,ठाकुरगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उत्क्रमिक मध्य विद्यालय लोधा ने विजयी हासिल करते हुए दूसरे मैच में क्वालीफाई की। वहीं दूसरी ओर हाई स्कूल चुरली एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के बीच मैच किया गया जिसमें हाई स्कूल चुरली विजयी हासिल की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल राउंड मैच में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा और हाई स्कूल चुरली के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें हाई स्कूल स्कूल चुरली ने विजय हासिल करते हुए अपना स्थान सेमीफाइनल मैच में पक्का किया जो की शनिवार को आयोजित होने वाले मैच में खेलने के लिए उतरेगी। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दल्लेगांव की मुखिया सोगरा नाहिद, एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक श्यामल हेमराम, तौसीफ जमील के अलावे एसएसबी के कई जवान एवं प्रतिभागी बच्चों के स्कूल के शिक्षक व स्थानीय सीमावासी मौजूद रह कर खेल का आनंद उठाए एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए।

