बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के तलवारबांधा के पास पिलर संख्या 125/7 पर एसएसबी 19 वीं वाहिनी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 52 कार्टून चायनीज सेब सहित एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। जब्त सेब सहित वाहन को गुरुवार को गलगलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त कार्रवाई एसएसबी कद्दुभिट्ठा एवं सालबाड़ी समवाय चौकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उक्त पिकअप वाहन से चायनीज सेब भरकर नेपाल से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था कि इसी बीच तलवारबांधा के पास एसएसबी ने उक्त वाहन को संदेह के आधार पर रोक कर जांच की तो उक्त वाहन में चायनीज सेब पाया गया। जिसे तुरन्त ही जब्त कर वाहन को भी एसएसबी ने अपने कब्जे में लिया। हालांकि एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान मौके का फायदा लेकर तस्कर भागने में सफल रहा।