बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गत रविवार की देर शाम को सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी के पाठामारी बीओपी के एसएसबी जवानों ने ग्वालटोली के समीप भारत- नेपाल सीमा पार होते गए तस्करी कर लाये जा रहे 25 मवेशियों को जब्त किया। सीमा पर गश्ती पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा जब्त मवेशियों को ठाकुरगंज थाना के हवाले किया। इस बाबत एसएसबी ने ठाकुरगंज थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि जब्त मवेशियों का मेडिकल के बाद उसे गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित ग्वालटोली गांव के समीप एसएसबी के जवान गश्त लगा रहे थे। देर रात को मवेशियो की आने की भनक पर जवान चौकन्ना हो गए। जब तस्कर मवेशी लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया तो जवानों को आता देख तस्कर फरार हो गए। सभी मवेशियों को ठाकुरगंज थाना के हवाले कर मामला दर्ज कराया गया है।