बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
19वीं वाहिनी एसएसबी नावडूबा द्वारा बीते शुक्रवार की देर रात की गई कार्रवाई में 11 मवेशियों को जब्त किया हैं। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल हो गए। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए एसएसबी ने जब्त मवेशियों को कुर्लिकोट थाना के सुपुर्द कर दी है। इस संबंध में एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या 110/13 के समीप एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मवेशियों को जब्त किया हैं जो कि नेपाल सीमा से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था। वहीं कुर्लिकोट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर अज्ञात तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक अजीत पाल सहित अन्य जवान शामिल रहे।