सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा क्षेत्र के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। भारत-नेपाल व बंगाल सीमा के गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित चुरली बादल चौक हनुमान मंदिर के समीप एसएसबी ने 9.8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मो० मुन्ना, पिता- शेख कमाल, उम्र- 37 वर्ष, ग्राम – लकड़ी डिपो, थाना – गलगलिया, जिला- किशनगंज को पकड़ कर रविवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द किया। यह कार्रवाही शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज अंतर्गत क़ुर्लिकोट समवाय के गठित टीम द्वारा सूचना के आधार पर की गई। इंस्पेक्टर भरत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाही में ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी ने पूछ-ताछ में कबूल किया कि नशे के कारोबारियों का तार बंगाल से लेकर बिहार तक फैला हुआ है। वह तो सिर्फ डिलीवरी का काम करता है। इस मामले को लेकर गलगलिया थाना में उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं-26/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
एसएसबी के इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चुरली बादल चौक हनुमान मंदिर के सामने मो० मुन्ना नामक एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के मोटरसाइकल जिसका रजिस्ट्रेसन न०- BR37V-5354 से कुछ संदिग्ध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को डिलीवरी देने के लिए आने वाला है। सूचना प्राप्त होने के उपरांत इसकी जानकारी अपने वाहिनी मुख्यालय के उच्चाधिकारी को साझा कर उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार एक प्रचालन दल का गठन कर अपने दल के साथ उक्त स्थान पर घात लगाए बैठ गए तभी संदिग्ध मोटरसाइकल आया जिसे एसएसबी प्रचालन दल द्वारा मोटरसाईकल पर सवार व्यक्ति को रोककर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मुन्ना बताया। इसके बाद उसकी तलाशी में पेंट के जेब से एक काले रंग के पोलिथीन में 9.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछ-ताछ में उसने बताया यह ब्राउन शुगर, पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिला स्थित पानीटंकी निवासी अमित से लिया है और बिहार राज्य के किशनगंज – जिला, थाना- कुर्लीकोट स्थित सियालडांगा निवासी शाहिद को बेचने जा रहा था। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
