बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सशस्त्र सीमा बल 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज के द्वारा स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के निमित शहीद मनिकन्दन पी. की स्मृति में गांधी मैदान ठाकुरगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैच का उद्धघाटन एसएसबी 19 वी वाहिनी के सहायक समादेष्टा डॉ. भरत कुमार चौधरी ने किया। विशिष्ट अतिथि में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के प्रधानाचार्य अब्दुल हमीद, टीसीसी अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उमवि लोधा शिक्षक राजेश्वर राय, उच्च विद्यालय ठाकुरगंज शिक्षक समीर परवेज, ताराचंद धानुका अकादमी के शिक्षक बिपिन कुमार शर्मा, पूर्व खिलाड़ी सैयद अहमद टीसीसी संयोजक अमित सिन्हा, सोमनाथ गांगुली शांतनु मंडल, बिट्टू साह ने किया।
बुधवार को प्रथम लीग मैच में मध्य विद्यालय पाठामारी और यूएमएस लोधा विद्यालय और दूसरा लीग मैच ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज और उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के बीच खेला गया। ये मैच दस-दस ओवर के पहले मैच में यूएमएस पाठामारी विद्यालय ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और लोधा विद्यालय को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। लोधा टीम ने निर्धारित दस ओवर में चार विकेट खोकर 170 रन बनाए और पाठामारी को 171 रन का लक्ष्य दिया। लोधा टीम की ओर से विक्की कुमार ने 39 गेंद में शानदार 126 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुए। गोविंद ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। पाठामारी के परवेज ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में पाठामारी टीम मात्र 47 रन पर ऑलआउट हो गई। लोधा टीम के गेंदबाज सुमित ने 05 विकेट और जमाल ने 2 विकेट लिए। लोधा टीम 123 रन से मैच जीती।
वहीं दूसरा लीग मैच में ताराचंद धानुका एकेडमी टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और उच्च विद्यालय ठाकुरगंज को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। उच्च विद्यालय टीम ने निर्धारित दस ओवर में एक विकेट खोकर 195 रन बनाए। सौरभ यादव 28 गेंद में 109 रन और आदित्य यादव ने 31 गेंद में 69 रन बनाए। टीडीए टीम के बप्पा ने एक विकेट लिया। टीडीए टीम ने दस ओवर में आठ विकेट खोकर 87 रन ही बना पाई। उच्च विद्यालय टीम के कन्हैया ने तीन विकेट और शिशु ने दो विकेट लिए। उच्च विद्यालय ठाकुरगंज 108 रन से मैच जीती । मैन ऑफ द मैच सौरव यादव बने। गांधी मैदान में सेमीफाइनल 25 दिसंबर और फाइनल 26 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच में अंपायर के रूप में अनिल साह एवं मो. नसीम अख्तर , थर्ड अंपायर इंद्रजीत चौधरी, मैच रेफरी अरविंद झा, स्कोरर रोशन साह व विशाल चौधरी, कॉमेंटेटर के रूप में सुधीर महाराज एवं चंदन कुमार ने महत्ती भूमिका निभाई। मैच को सफल बनाने में एसएसबी के क्रिकेट प्रभारी एसआई विजय कुमार, एसआई शशांक कुमार, दिनकर मिश्रा और ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।