बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
मंगलवार को गलगलिया थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा के जवानों ने 100 एमएल का 160 पीस कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कारोबारी को पकड़ने के लिए एसएसबी द्वारा गलगलिया से लेकर बंगाल सीमा तक जाल बिछाई गई थी। इस जाल में अवैध कफ सिरफ कारोबारी बंगाल बिहार सीमा क्षेत्र से सटे पीडब्ल्यू मोड़ पर दबोच लिया गया। वहीं आवश्यक कार्रवाही के बाद पकड़े गए आरोपी कारोबारी को एसएसबी ने सिरफ़ समेत खोड़ीबाड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।