Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएस बी द्वारा आयोजित छः दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Dec 26, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज(किशनगंज)।

ठाकुरगंज नगर स्थित गांधी मैदान में एसएसबी 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत शहीद मनिकन्दन पी. की स्मृति में निमित छः दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। रविवार को स्कूल स्तरीय उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत  फुटबॉल एवं क्रिकेट गांधी मैदान ठाकुरगंज में तथा कबड्डी एवं वॉलीबॉल का पाठामारी एसएसबी बीओपी परिसर में फाइनल मैच का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उक्त कार्यक्रम का उद्धघाटन 19वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश के द्वारा किया गया।सबसे पहले गांधी मैदान ठाकुरगंज में फुटबॉल का फाइनल मैच प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज बनाम  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के खिलाड़ियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन कर गंधर्वडांगा विद्यालय को 3-0 से पराजित करने सफलता अर्जित की। आदित्य यादव द्बारा दो गोल किए जाने के कारण इन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड घोषित किया गया। वहीं इसी मैदान में क्रिकेट के फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा बनाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय कादोगांव के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा ने विजय हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम किया।

वहीं पाठामारी बीओपी परिसर में आयोजित वॉलीबॉल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंधर्वडांगा और उच्च विद्यालय चुरली के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंधर्वडांगा ने  2-1 से विजय हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं कबड्डी का फाइनल मैच उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय  ठाकुरगंज ने 25 प्वाइंट से विजयी हासिल कर ट्रॉफी अपना कब्जा जमाया। वहीं फाइनल मैच  के आयोजन के दरम्यान सभी प्रतिभागी विद्यालय खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।
एसएसबी के सुत्रों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के विजेता टीम के बीच सोमवार को 19वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल के  स्थापना दिवस समारोह आयोजन के उपलक्ष्य में पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। वहीं फुटबॉल मैच में मुख्य रेफरी के रूप में नेपाल चंद्र विश्वास, लाइनमैन के रुप में गोविंद दास सरदार एवं मनिंदर कुमार दास ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई। क्रिकेट मैच में अंपायर के रूप में अरविंद झा एवं अनिल साह, थर्ड अंपायर संजय कुमार सिंहा, स्कोरर राजनारायण सिंह व रोशन साह तथा कॉमेंटेटर के रूप में सुधीर महाराज व चंदन सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के उप सेनानायक डॉ. भरत कुमार चौधरी,  डॉ. सुमित कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर शहरयार ,सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा,शशांक कुमार, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंहा, शिक्षक समीर परवेज, मिथिलेश  कुमार, दीपांकर कुमार, मोहम्मद मुद्दसिर आलम, शिबू गुप्ता के अलावा एसएसबी जवान एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!