शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गलगलिया थाना में रविवार को थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला के अध्यक्षता में चौकीदारो का परेड कराया। इस दौरान चौकीदारों के साथ उन्होन विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किया। परेड के दौरान शराबबंदी की सफलता को लेकर उन्हे उनके कार्य के बारे में बताया गया। शराब कारोबारियों की पहचान कर इसकी जानकारी थाने में देना समेत अन्य अपराधिक वारदातों को कैसे रोका जाए इसे लेकर उन्हे निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू के निर्देश पर रविवार को चौकीदारों का परेड कराया गया। इस दौरान शराबबंदी की सफलता को लेकर उन्हे विशेष दिशा-निर्देश दिया। शराब कारोबारियों की पहचान कर उसकी जानकारी थाना में देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अगर कहीं शराब निर्माण या भंडारण की सूचना मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना दी जाए। गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने चौकीदारों को कई अन्य विषयो पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने चौकीदारो को अपराधियों की सूचना थाना में देने की बात कही वहीं अपराधिक वरदातों को रोकने व अपराधियों की सूचना भी तत्काल थाने को देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को अपने अपने कर्तव्य का पालन करने का भी निर्देश दिया। गांव में हो रहे हर छोटी-बड़ी गतिविधियों की सूचना तत्काल थाना में देंगे। इस दौरान चौकीदारो के समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस दौरान थाना अध्यक्ष चौकीदार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।