सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलीहाट ओल्डमेची गांव में हुई 44 वर्षीय युवक की हत्या मामले में मृतक कन्हैया लाल दास के पत्नी मीना कुमारी ने लिखित शिकायत की है। उक्त संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पत्नी मीना कुमारी ने लिखित शिकायत में बताया कि घटना के दिन मेरे जेठ द्वारा चीखो -चीत्कार के बाद हमलोगो को हत्या की खबर मिली। मेरे जेठ खेतो में मवेशी बांधने गए थे तभी उन्होने मेरे पति के शव को खून से लथपथ देखा। मुझे शक है कि जब मेरे पति प्रत्येक दिन की भांति कपड़ा सिलाई का काम अर्धनिर्मित मकान में कर रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके सर के पीछे वार कर हत्या कर दी गई होगी और हत्या कर हत्यारा फरार हो गया। मृतक की पत्नी ने बताया कि जिस घर में मेरे पति काम करते थे उसमें दरवाजा नही था। पश्चिम की ओर मक्का की फसल लगी हुई है। ऐसे में किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा मेरे पति के सर के पीछे वार कर फरार होना आसान है। मेरे पति की हत्या किस तरह की गई है कि उसकी जल्द जांच कर दोषी को पुलिस जल्द सजा दे। बताते चलें कि गुरूवार की अहले सुबह मृतक दर्जी कन्हैया लाल दास का संदिग्ध अवस्था में मंगलीहाट ओल्डमेची गांव में घर के समीप खून से लथपथ शव मिला था जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
