शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतो के वार्डो में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन नए सिरे से किया जा रहा है। साथ ही सचिव का भी चयन किया जा रहा है। शानिवार को कनकपुर पंचायत व बेसरबाटी पंचायत भातगांव पंचायत के वार्डो में सचिव का चयन किया गया। सचिव का चयन को लेकर कई पंचायतों से हंगामे की भी सूचना मिली। कई वार्डो में सचिव चयन को लेकर चुनाव भी किया जा रहा है। तो वही बेसरबाटी पंचायत के वार्ड नंबर 16 में बिना किसी हंगामे के कबिरूज़ ज़फर को निर्विरोध रूप से चयन किया गया।
ग्राम पंचायत भातगांव के वार्ड नंबर 05 में भी आम सभा का आयोजन कर वार्ड सचिव के लिए रामाशीष दास को चुना गया। इस बाबत कनकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 13 का सचिवों का चयन चुनाव करवा कर किया गया। वही वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य अंजिला बेगम की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में वार्ड सचिव का नामांकन दाखिल हुआ। जिसमें दो अभियार्थी अनवर अहमद कादरी व मुकर्रम अंजुम ने अपना दावेदार ठोका। सभी की सर्वसम्मति से चुनाव करवाने का निर्णय हुआ। जिसमे 40 मतदाताओं ने बारी-बारी से अपना मतपत्र जमा किया। ततपश्चात चुनाव सम्पन्न के बाद दोनों अभियर्थियों का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अनवर अहमद कादरी ने 03 मत प्राप्त किया तो वहीं मुकर्रम अंजुम ने 37 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उक्त बात कि जानकारी देते हुए अंजिला बेगम ने बताई की विभाग के पत्रांक 7219 दिनांक 13.12.2021 व पत्रांक 207 दिनांक 07.01.2022 के आलोक में उक्त सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे मुकर्रम अंजुम वार्ड सचिव के रूप निर्वाचित हुए। उक्त सभा मे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लतीफ आलम, वार्ड पंच सदस्य महमूद आलम, ग्यास सरवर, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मिन्टू, मसूद आलम, लाल मियां, मुजाहिद आलम, आशिफ रजा, खुस्तर कासिफ, एवं मुनाजिर हुसैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।