बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपने ही मां-बाप की निर्मम हत्या कर देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी पुत्र ने बुधवार की रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे बरामदे में सो रहे अपने मां-बाप पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ साथ आरोपी पुत्र मो दिलदार (उम्र 25 वर्ष) को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जावेद अनवर अंसारी व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार घटनास्थल पहुंच सारे विन्दुओं पर जांच-पड़ताल किए। इस दौरान एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया वारदात के पीछे घरेलू विवाद हो सकता हैं। यह विभत्स व हृदयविदारक घटना है। आरोपी पुत्र को गिरफ़्तार कर ली गई हैं। हत्या में प्रयोग लानेवाले धारदार हथियार (दबिया) भी जब्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि अभियुक्त मो दिलदार पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर गुरुवार की सुबह ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा।
उक्त घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुधौंटी पँचायत के मन्ना टोला दुधौंटी का है। जहां कलयुगी पुत्र मोo दिलदार (पिता फजलू रहमान उम्र 65 वर्ष तथा मां जैनब खातून उम्र 60 वर्ष) ने धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दी। इस बाबत आरोपी की भाभी कश्मीरा बेगम के फर्द बयान पर ठाकुरगंज थाने में कांड संख्या 143/21 धारा 302 भादवि के तहत मो दिलदार पर मामला दर्ज किया गया है। कश्मीरा बेगम ने बताया है कि उनकी सास व ससुर बरामदे पर सोए हुए थे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे हत्यारोपी ने उसका दरवाजा खटखटाया और भाग गया। जब कश्मीरा बाहर आकर अपने सास ससुर को देखा तो सास के कान व जबड़ा पर प्रहार किया गया था और ससुर के गर्दन व ठुड्डी पर चोट के गहरे निशान थे। जब तक चिल्लाकर लोगो को बुलाती तब तक सास ने दम तोड़ दिया था और ससुर की सांस चलते देख गांव वालों की मदद से ठाकुरगंज हॉस्पिटल भेजा गया। ठाकुरगंज में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया और किशनगंज जाने के क्रम में ससुर ने भी दम तोड़ दिया। कश्मीरा बेगम ने दावे के साथ दोनो की हत्या का आरोप मोo दिलदार पर लगाया है।