बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2021-22 बी डिवीजन के 19 वें मैच में ठाकुरगंज क्लब, ठाकुरगंज बनाम रेमंड क्रिकेट क्लब, किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ। खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ स्टेडियम में आयोजित 20-20 ओवरों के इस मुकाबले में ठाकुरगंज क्लब ने रेमंड क्रिकेट क्लब किशनगंज को 30 रनों से पराजित कर जीत हासिल की। ठाकुरगंज क्लब के कप्तान विशाल राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान विशाल राय के इस निर्णय को ठाकुरगंज क्लब के बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए रेमंड क्रिकेट क्लब किशनगंज की टीम को 20 ओवर में 166 रनों का लक्ष्य दिया। ठाकुरगंज क्लब के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट की साझेदारी में 80 रन जुटाए। ओपनर बल्लेबाज आयुष यादव ने 29 रन एवं आशीष आचार्य ने 27 रनों का योगदान दिया। पूर्व कप्तान अयन चौधरी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। अयन ने 07 चौके व 2 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वही 167 रनों का पीछा करते हुए रेमंड क्रिकेट क्लब किशनगंज की टीम 136 रन पर ढेर हो गई। किशनगंज की ओर से नाहिद ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। जबकि ठाकुरगंज क्लब के गेंदबाज व कप्तान विशाल राय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। ठाकुरगंज क्लब के नवोदित गेंदबाज उदय शाह ने 4 ओवर गेंदबाजी कर मात्र 16 रन देकर 2 विकेट तथा रवि ठाकुर ने भी 3 ओवर 18 रन देकर विकेट हासिल किए।
