शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया के चाय बगान में चीता ने 3 मजदूरों को घायल कर दिया है।
तीनों घायल को इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया है। मंगलवार की शाम पोठिया थाना क्षेत्र के डुबानोचि पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी चाय बगान में काम कर रहे तीन मजदूरों को चीता ने घायल कर दिया। घायल मजदूरों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है। सभी पानवारा केलाबाड़ी चाय बगान में काम कर रहा थे।अचानक चीता ने आकर हमला कर दिया। जिससे तीनों मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाज के लिए ले जाया गया है।
बागान के अंदर चीता कहां से आया यह जानकारी किसी को नहीं है बागान में चीता निकलने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। वही वन विभाग कर्मी मनोज राम ने सारस न्यूज़ से बातचीत में चीता होने से इनकार करते हुए कहा कि चीता नहीं है। चीता के जैसे दिखने वाले वनविलार है।
वन विभाग के लगभग 30 से 25 कर्मी रेस्क्यू करने की तैयारी में जुटी हुई है। वरिय अधिकारियों को भी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।