Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में आए हैं ढ़ाई हजार करोड़ रुपए से 23 उद्योग लगाने के प्रस्ताव, औद्योगिक क्षेत्र के रुप में तेजी से बढ़ रहा है ठाकुरगंज :- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड औधोगिक क्षेत्र में रोज नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। बिहार का दार्जिलिंग कहा जानेवाला ठाकुरगंज प्रखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया की ओर अग्रसर है। 108 करोड़ की लागत से ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया में रीगल रिसोर्सेस प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा प्रत्येक दिन 300 टन मक्के से स्टार्च, ग्लोटिन, जर्म व फाइबर का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक दिन 600 टन का उत्पादन क्षमता करने के लिए इसमें और 67 करोड़ निवेश की जा रही हैं जिससे यहां 500 लोगों को रोजगार मिल रहे हैं। उक्त बातें उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को फ्लाई ऐश फैक्ट्री फिदरलाईट बिल्डकॉन प्रा लिमिटेड के मीटिंग हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। प्रेसवार्ता से पुर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मक्के की रीगल रिसोर्सेस प्राईवेट लिमिटेड तथा फिदरलाइट बिल्डकॉन प्रा लिमिटेड कंपनी की फ्लाई ऐश ब्रिक्स की स्थलीय निरीक्षण किया एवं बारीकी से उत्पादन की हर गतिविधि को देखा। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ठाकुरगंज में चल रहे स्टार्च व फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री बिहार में एकमात्र हैं। इन दोनों फैक्ट्री से करीब 700 लोगों को रोजगार का सृजन हो रहा हैं। इसके अलावा इसी क्षेत्र में उद्योग मंत्रालय ने हरी झंडी देते हुए 173 करोड़ की लागत से अनमोल बिस्कुट फैक्ट्री का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जो कि अगले वर्ष 2023 में पुर्ण हो जाएगा और सीएम नीतीश कुमार के हाथों फैक्ट्री का उद्घाटन कराया जाएगा। इससे करीब राज्य के 900 लोगों को रोजगार मिलेंगे। यहां पुर्व से चार-चार चाय फैक्ट्रियां संचालित हैं जिससे बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहे है। उद्योग मंत्री ने बताया कि किशनगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ढ़ाई हजार करोड़ रुपए से 23 उद्योग लगाने का प्रस्ताव मंत्रालय में आया है। जिसमें लेदर पार्क, प्रोसेसिंग प्लांट, एथनॉल फैक्ट्री आदि मुख्य रूप से है।

राज्य के एकमात्र किशनगंज जिले में उत्पादित अनानास फल से संबंधित मंडी व प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेगुसराय में पेप्सिको प्लांट के उद्घाटन के अवसर मुख्यमंत्री के सामने पेप्सिको के अधिकारियों से किशनगंज में होने वाली अनानास से जूस बनाने की सलाह दी गई है। किशनगंज के अनानास उत्पादक किसानों को उनकी फल का उचित दाम मिले इसके लिए हम प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज क्षेत्र में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में राज्य के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा 10 डिग्री कम तापमान रहता है। यह क्षेत्र नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व म्यांमार आदि सार्क देशों से एशियन हाईवे से कनेक्टेड है। साथ ही पश्चिम बंगाल, उत्तर भारत के असम, सिक्किम आदि राज्यों सहित देश के अन्य कई बड़े शहरों से अच्छी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग व बागडोगरा हवाई अड्डा से संपर्कित हैं। जो औधोगिक विकास के लिए एक वरदान है। यहां विधि व्यवस्था अच्छी है। यहां के लोग मेहनती व अच्छे हैं। इसके साथ साथ सरकार की कोशिशों और विभागीय सक्रियता के कारण यहां उद्योग लगाने के लिए बड़े-बड़े उद्यमी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसलिए सरकार इस क्षेत्र के औधोगिक विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं।
उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान ही उद्योग मंत्रालय द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी के संबंध में उद्योगपतियों से जानकारी ली। इस पर उद्योगपति जगदीश धानुका, कुमार राहुल सिंह, रोहन पुरिया आदि ने प्रेस के समक्ष बताया कि बिना किसी परेशानी के हमें समय पर विभाग द्वारा सब्सिडी मिल जाती हैं। वहीं अभय टी फैक्ट्री के मालिक कुमार राहुल सिंह के द्वारा बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लागत एवं उत्पादन क्षमता में पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के सवाल पर उद्योग मंत्री ने बताया कि किशनगंज जिला प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव से बात कर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस संबंध में ठाकुरगंज नगर से सटे चुरली पंचायत में 132 केवीए का पावर ग्रिड का प्लांट स्थापित करने हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य पुर्ण कर लिया गया है। बहुत जल्द ग्रिड का निर्माण कार्य शुरू होनेवाली है। ग्रिड के चालू होने से ठाकुरगंज को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी जिससे उद्योग क्षेत्र को भी इसका पुरा लाभ मिलेगा।

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता के माध्यम उद्योगपतियों से अपील की कि बिहार में बेझिझक उद्योग लगाए। राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं लगने वाले उद्योगों को मुहैया कराएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, वरिष्ठ भाजपा नेता हरि अग्रवाल, नपं ठाकुरगंज के पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, पुर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मुखिया अनुपमा देवी, उद्यमी कुमार राहुल सिंह, जयदीप धानुका व रूपेश पुरिया, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!