सारस न्यूज़ टीम सारस न्यूज़।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष जी के पीएचडी की उपाधि मिलने, नव वर्ष 2022 की मुबारकबाद एवं उनके विदाई को लेकर ठाकुरगंज शहर में स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित समारोह में एसपी डॉ कुमार आशीष को स्थानीय सियासी एवं सिविल सोसायटी के लोगों द्वारा जमकर दी गई मुबारकबाद। मौजूद लोगों ने बारी बारी से श्री आशीष को गुलदस्ता व माला पहनाकर दी बधाई।
डॉ आशीष ने मौजूद लोगों को खिताब करने के दौरान हुए भावुक, कहा यहां के आवाम का प्यार कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।