शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज विशेष अभियान के दौरान 1200 लीटर स्प्रीट, 23 लीटर 970 एम0एल0 विदेशी शराब, 16 लीटर 400 एम0एल0 देशी शराब, 0.510 मिलीग्राम स्मैक, 400 लीटर नकली डीजल, 05 मवेशी,एक पिकअप वैन, एक मोटरसाइकिल एवं एक चोरी का बैटरी जप्त, 12 अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा 10 वाहनों से 14000 रूपया जुर्माना वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष किशनगंज द्वारा जिले में अवैध शराब/आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वाले अभियुक्तों की धड़-पकड़ हेतु दिए गए सख्त निर्देश के आलोक में जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें निम्न उपलब्धियाँ हुई है। कोचाधामन थाना कांड सं0-207/21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को घर से 02 लीटर देशी चलाई शराब जप्त किया गया। अभियुक्त फरार रहे।कोचाधामन थाना कांड सं0-208/21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में 1.800 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया, दिघलबैंक थाना कांड सं0-85/21,धारा-414 भा0द0वि0 एवं 11(ए) पशु अत्याचार अधिनियम 1960 के अंतर्गत दर्ज कांड में 05 मवेशी जप्त किया गया।दिघलबैंक थाना कांड सं0-86/21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ठाकुरगंज थाना कांड सं0-102/21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को 22 लीटर 170 एम0एल0 विदेशी एवं 14 लीटर 400 एम0एल0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पौआखाली थाना कांड सं0-39/21,धारा-420/414 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त को 400 लीटर नकली डीजल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। फतेहपुर थाना कांडसं0-12/21, धारा-304/420/120बी भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थाना कांड सं0-379/21, धारा-8(सी)/21(ए) एन0डी0पी0एस0 एक्ट में 0.510 मिली ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। किशनगंज थाना कांड सं0-380/21, धारा-30(ए)/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त को एक पिकअप वाहन में 1200 लीटर स्प्रीट सुषव के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।किशनगंज थाना कांड सं0-378/21, धारा-379/414/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त को चोरी का एक बैटरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।