Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने बैंकों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

किशनगंज शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सदर पुलिस चौकन्ना होकर हर तरफ सख्ती बरत रही है। जिसको लेकर रमजान के महीने व ईद  पर्व को लेकर शहर के विभन्न बैंकों की सघन चेकिंग की गई।

गुरुवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शहर के कई बैंकों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बैंकों पर घुमने वाले संदिग्ध लोगों को रोक कर पुछताछ की गई। थाना अध्यक्ष ने बैंक कर्मियों को बताया यदि कोई भी ग्राहक मोटी रकम बैंक से निकालते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दे पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाकर उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाएगी।

वहीं बैंकों के अंदर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आचरण पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें वहीं मौजूद ग्राहकों से भी पुलिस ने मदद की अपील की।सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों के आसपास   नजर बनाए रखने के लिए  पुलिस ने शहर के विभिन्न बैंकों के अंदर व बाहर लोगों से  पूछताछ कर आने का कारण जाना।

पुलिस ने  शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर भी जानकारी ली।कुछ  बैंकों में निजी गार्ड नहीं मिले।इस पर  थानाध्यक्ष ने  जल्द सुरक्षा कर्मी को तैनात करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष सबसे पहले गांधी चौक स्थित मुख्य शाखा पहुंचे।

जहां बैंक के अंदर लोगों से बैंक में आने का कारण पूछा। साथ जिस काम से आए थे उनके कागजातों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैंक के गार्ड को स्पष्ट निर्देश दिया कि बैंक के अंदर आने वालों के कागजात की जांच करें। 

कोई संदिग्ध लगे तो पहचान पत्र देखें और तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह  ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बैंकों के आसपास भटकने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। ईद पर्व को लेकर एहतियातन बैंक आने वालों लोगों  की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!