Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के तबलभिट्ठा गांव की घरेलू हिंसा में गर्भवती महिला की मौत, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के तबलभिट्ठा गांव की एक गर्भवती महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना तब प्रकाश में आया है जब गर्भवती महिला को दोपहर करीब एक बजे गंभीर हालत में ठाकुरगंज अस्पताल में लाया गया था पर इससे पहले कि सीएचसी ठाकुरगंज के चिकित्सकों द्वारा ईलाज की प्रक्रिया शुरू की जाती उससे पूर्व ही महिला की मृत्यु हो गई। सात महीने की गर्भवती महिला नासेरा बेगम ( उम्र 32 वर्ष, पति मो. मुस्तफा) की मौत से अस्पताल में उनके परिजनों का रोना धोना देख लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, पटेश्वरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, सलीम अहमद आदि ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके उपरांत कुर्लिकोट पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजने हेतु आवश्यक की।

घटना के सबंध में मृतका के भाई मकसूद आलम गोरखा पटेशरी निवासी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन की शादी दस वर्ष पूर्व कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के तबलभीट्टा निवासी मो मुस्तफा से हुई थी। विगत कई महीनो से मेरी बहन का घरेलू विवाद अपने देवर मो रोहित से चल रहा था। जिसके लिए समाजिक स्तर पर कई बार बैठके भी हुई थी। विगत चार दिन पहले मेरी सात महीने की गर्भवती बहन को उसके देवर ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद मेरी बहन अपने मायके आ गई थी। पिटाई के कारण शनिवार को उसकी तबीयत अचानक अधिक खराब हो गई। हमलोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज इलाज हेतु लाए। तब तक उसकी मौत हो गई। मौत के बाद घंटो लोग न्याय की मांग को लेकर ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमे रहे। उसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में परिजनों को आश्वासन मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतका के स्वजन एवं इनका भाई मकसूद आलम मृतका की मौत उसके देवर द्वारा गत चार दिन पूर्व पिटाई को मौत का कारण बता रहे हैं। अभी तक पीड़ित के स्वजनों द्वारा लिखित शिकायत अप्राप्त है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!