बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा बामेती कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित 20 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर ठाकुरगंज (किशनगंज) के ड्रेगन फ्रूट के कृषक हंसराज नखत ने अपना स्टॉल लगाया। मंगलवार को बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती), पटना के 20 वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव एम सरवन कुमार ने की थी। इस दरम्यान हंसराज नखत के द्वारा लगाए गए ड्रेगन फ्रुट के स्टॉल का भी निरीक्षण प्रधान सचिव एम सरवन कुमार ने की और ड्रेगन फ्रुट की खेती व इसकी विशेषता की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।इस दौरान कृषक हंसराज नखत ने विभाग के प्रधान सचिव एम सरवन कुमार से ड्रेगन फ्रुट की बिक्री व्यवस्था में सहयोग, पैकिंग, कोल्ड स्टोरेज आदि समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं। यदि ड्रेगन फ्रुट की खेती के साथ साथ इसके बाजार, पैकिंग व स्टोरेज के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए तो किसानों को काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रुट की खेती में लागत पहली बार ही आता है पर मुनाफा कई साल तक आते रहता है। वहीं उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने दूरभाष पर जागरण को बताया कि आत्मा किशनगंज के द्वारा लगाए गए ड्रेगन फ्रुट का स्टॉल कार्यक्रम में सबसे अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित किया। किशनगंज जिला का यह उत्पाद अन्य जिला के किसान बन्धुओं के लिए प्रेरणादायी रहा।