सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन का पहला सेमीफाइनल मैच युनाइटेड क्रिकेट क्लब (युसीसी) किशनगंज बनाम ठाकुरगंज रेलवे एकादश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें युनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज ने ठाकुरगंज रेलवे एकादश को 46 रनों से हराकर फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया।
सर्वप्रथम युनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान पिंकू कुमार साह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए, जिसमें उदय सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। वहीं नितेश सिंह ने 30, नीरज कुमार सिंह ने 22 एवं पिंकु कुमार साह ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं ठाकुरगंज रेलवे एकादश के गेंदबाज अजय ने 3, बिशु गणेश एवं सूर्यप्रताप दीक्षित ने 2- 2 विकेट तथा रीतराज ने 1 विकेट झटके।
वहीं जीत के लिए 181 रनों का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज रेलवे एकादश की टीम 17 ओवर 3 गेंदों में ऑल आउट होकर 134 रनों पर सिमट गई। ठाकुरगंज रेलवे एकादश की ओर से बिशु गणेश ने 25, राहुल सहनी ने 22, विशाल सिंह ने नाबाद 19, मुजफ्फर हुसैन ने 18 एवं पिंटु ठाकुर ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं युनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से अमन साह एवं नितेश सिंह ने 3- 3 एवं शुभम जैन, अजय मंडल एवं फरहान ने 1- 1 विकेट हासिल की। वहीं बल्लेबाजी में 30 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट झटक कर हरफनमौला प्रर्दशन करने पर युनाइटेड क्रिकेट क्लब के नितेश सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं शुक्रवार को दुसरा सेमीफाइनल मैच मझिया क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम ठाकुरगंज क्लब के बीच मुकाबला होगा तथा फाइनल मुकाबला रविवार को आयोजित की जाएगी।
वहीं मैच में अंपायर के रुप में अनिल साह एवं नंदन मंडल, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू व अंकित सिंहा ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन के पहले सेमीफाइनल मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
