शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज मो हुसैन आजाद नेशनल इंटर कॉलेज ठाकुरगंज में छात्रों के साथ कॉलेज कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। अभाविप के नगर मंत्री राहुल पासवान के नेतृत्व में मो हुसैन आजाद नेशनल इंटर कॉलेज ठाकुरगंज के प्राचार्य को अवैध वसूली बंद करने को लेकर मांग पत्र सौंपा। छात्रों ने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि कॉलेज में इंटर की नामांकन, प्रवेश पत्र हो या वार्षिक परीक्षा की फॉर्म भरने में भी कॉलेज कर्मियों द्वारा अवैध वसूली किया जाता है। कॉलेज में पीने के लिए शुद्ध पेय जल की भी व्यवस्था नही है, शौचालय भी नही है, सभी ने इसका कड़ा विरोध किया। प्राचार्य से अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अविलंब अवैध वसूली बंद हो तथा शुद्ध पेय जल और शौचालय की व्यवस्था किये जाय। इससे पूर्व भी कई बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अवैध वसूली एवं अन्य समस्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है। स्थिति पहले के जैसे ही बनी हुई है कॉलेज में छात्र-छात्राओं से कॉलेज प्रशासन के द्वारा राशि की मांग की जाती है। मीडिया प्रभारी प्रियांशु झा ने कहा इलाके के गरीब छात्राओं को पैसा नहीं देने पर इधर-उधर दौरा कर परेशान किया जाता है। जब पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव ने आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने 19 वीं बटालियन ठाकुरगंज पहुंचे थे, तब भी इस विषय पर जब प्रेस के बंधुओं के द्वारा बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी मगर कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। मौके पर नगर सह मंत्री रोहित राय आकाश राय मीडिया प्रभारी प्रियांशु झा सहित कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।