शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज नगर इकाई के द्वारा एम.एच.आजाद.नेशनल.इंटर कॉलेज में सहायता शिविर लगाकर सैकड़ो छात्र-छात्राओं का फार्म भरने सहित अन्य कार्यों हेतु सहयोग किया गया। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि आज एम.एच.आजाद.नेशनल.इंटर कॉलेज में MAY I HELP YOU काउंटर लगा कर सैकड़ों छात्र छात्राओं का सहयोग किया गया। इंटरमीडिएट नामांकन के लिए आये छात्र-छात्राओं के पास समस्याओं का भरमार लगा हुआ था। उन सबों की समस्या सुन कर उसका समाधान किया गया। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एस.एफ.डी एवं मीडिया प्रभारी प्रियांशु झा ने कहा कि महाविद्यालय डिग्री बांटने का चलती फिरती दुकान बन कर रह गयी है। छात्र छात्रा एडमिशन लेते हैं और सिर्फ परीक्षा देने आते हैं। एडमिशन और परीक्षा के बीच के दिनों में कभी महाविद्यालय नही आते हैं। परीक्षा के बाद नियमित रूप से वर्ग संचालन होने चाहिए, कई छात्र छात्राओं का तकनीकी गड़बड़ी के वजह से अब तक एडमिड कार्ड जारी नही हुआ है। जिंससे छात्र-छात्राओं काफी परेशानी का सामना कर रहे है, ऐसे स्थिति में एबीवीपी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि बचे हुए छात्र-छात्राओं का एडमिड कार्ड जारी करें। मौके पर उपस्थित नगर सह मंत्री आकाश राय ने कहा की इंटर के एडमिशन में कई स्कूलों में छात्र छात्राओं से अवैध रूप से अधिक रुपिया की वसूली की जा रही है,एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग करती है कि अवैध रूप से वसूली को बंद करवाये।