बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कोरोना को लेकर ठाकुरगंज स्थित पौराणिक श्री हरगौरी मन्दिर सावन मास में बंद कर दिया गया है। लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था नही डगमगाई। सावन की पहली सोमवारी पर दूर दराज इलाके से आये श्रद्धालु ने मन्दिर बन्द देख मन्दिर के बन्द गेट के सामने ही बाबा की पूजा अर्चना की। दिन के 10 बजे अच्छी संख्या में शिवभक्त पहुंचे थे। आस पास पूजन सामग्री भी बिक रही थी। महिला श्रद्धालु अधिक संख्या में पहुंची थी।प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा एनाउंसमेंट के बाद भी श्रद्धालु मंदिर तक आए लेकिन ताला लगे होने के कारण मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए।श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किए बगैर घर लौटना पड़ा।बता दें कि कोरोना काल से पूर्व इस ऐतिहासिक हरगौरी मन्दिर में श्रावण मास की सोमवारी को शिवभक्तों की भारी भीड़ जमा होती थी। लोग पूजा अर्चना करते थे। दिनभर मन्दिर परिसर में मेला जैसा माहौल रहता था। लेकिन जब से कोरोना काल शुरू हुआ। पिछले दो सावन के महीने से मन्दिर को बंद कर दिए जाने के कारण शिवभक्त भोलेनाथ की पूजा नही कर पा रहे हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालय में लोगो ने सुबह से ही मन्दिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान श्रीहरगौरी मन्दिर कमिटि के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व नपं अध्यक्ष देवकी अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए लोगों से अपील की गई थी कि घर पर रहकर ही भगवान शिव की आराधना करें।कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से अनलॉक में ढील का फायदा शिव भक्तों को नहीं मिल सकेगा। अनलॉक में आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले शिवालय सोमवार से फिर एक बार महीने भर के लिए बंद हो गए हैं। पूरे सावन माह के दौरान शिवालयों में किसी श्रद्धालु को पूजा करने की इजाजत नहीं होगी। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद व राज्य सरकार ने पूरे सावन के दौरान सभी शिवालयों को बंद रखने के साथ ही सावन मेले और कांवर यात्रा पर रोक का आदेश जारी किया है। शिवालय में लॉकडाउन की तरह केवल वहां के पुजारी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे।
वहीं मंदिर के पुरोहित पार्वती चरण गांगुली ने बताया कि भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत रविवार से हुई है। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि शिवभक्तों को पूरे सावन के दौरान मंदिरों में देवाधिदेव महादेव के दर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं को अपने घर में ही शिव की पूजा करनी होगी।
फोटो:-श्रीहरगौरी मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
